खबर

ED Raid : सपा विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 50 करोड़ की काली कमाई के मिले सुराग

by | Mar 7, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, कानपुर, क्राइम, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के छह ठिकानों पर छापेमारी की जहां करीब 50 करोड़ रुपये की काली कमाई के सुराग मिले हैं। इरफान सोलंकी का 10 करोड़ रुपये का कानपुर स्थित आवास और मुंबई के बांद्रा इलाके में पांच करोड़ रुपये का फ्लैट भी जांच के दायरे में है।

कानपुर में पांच और मुंबई में एक जगह पर की गई छापेमारी में 26 लाख रुपये की नकदी भी जब्त (ED Raid) की गई। फिलहाल इरफान महराजगंज जेल में बंद है। बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ ईडी की टीमों ने सुबह 5 बजे इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों के आवास पर छापेमारी की। इससे पहले फरवरी के दूसरे हफ्ते में कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज करीब 10 मामलों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

ये भी देखें : Uttar Pradesh News : जौनपुर का बाहुबली होगा सलाखों के पीछे, अखिलेश यादव से हो गई गलती !

दरअसल इरफान और उसके साथियों के खिलाफ जबरन वसूली, निजी और सरकारी जमीनों पर कब्जा, अवैध निर्माण और उसकी बिक्री से जुड़े 17 मुकदमों की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई थी। शुरुआती जांच के बाद ईडी ने इरफान, उनके भाई रिजवान, करीबी बिल्डर हाजी वसी और शकत अली की संपत्तियों के साथ ही सपा नेत्री नूरी शौकत के ठिकानों की भी जांच शुरू की।

इस बीच इरफान के मुंबई के बांद्रा स्थित कीमती फ्लैट पर भी जांच की गई। गौरतलब हो कि हाजी वासी 2022 में कानपुर दंगों के फाइनेंसरों को वित्त पोषित करने में शामिल था। उसका गिरोह अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को भारत में बसने के लिए आधार कार्ड प्राप्त करने में सहायता करता है। इस मामले में इरफान और उसके साथियों पर गैंगस्टर लगाकर कानपुर पुलिस ने करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।

ये भी पढ़ें : Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा गौर सिटी की बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 16th एवेन्यू में फैला धुआं ही धुआं

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर