खबर

NOIDA थाना में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, सोने की चेन, मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस हुए बरामद

by | Oct 20, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें


नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, दरअसल, बीते बृहस्पतिवार को देर शाम, नॉएडा थाना सेक्टर-113 के पुलिस और कुछ लुटेरे बदमाशों के बीच एफ एन जी रोड पृथला के पास मुठभेड़ हो गई थी. बता दें, मुठभेड में लुटेरा बदमाश भरत सक्सेना को गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ही तुरंत गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें, बदमाश लुटेरा भरत सक्सेना के पास से एक सोने की चैन के टुकड़े, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, चोरी की हुई मोटर साइकिल बरामद किया है.
घायल बदमाश को उपचार उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, बता दें, घायल बदमाश का साथी शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश हेतु पुलिस गश्त की जा रही है.

चेकिंग के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी

नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, देर शाम को थाना सेक्टर-113 पुलिस चेकिंग कर रही थी, ठीक उसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार संदिग्ध अवस्था में दो युवक दिखे, जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार संदिग्ध युवकों ने, एफ.एम.जी रोड़ की तरफ बाइक भागना शुरू कर दिया, जब पुलिस ने पीछा किया तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक भारत नाम के आरोपी को गोली लगी और एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, घायल आरोपी भारत का आपराधिक इतिहास देखा गया तो उस पर दिल्ली एनसीआर में 27 मुकदमे दर्ज हैं, लूट, चोरी व अन्य घटनाओं को अंजाम दिया करता था, उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन व एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद हुए, साथ ही फरार साथ की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : INDI Alliance : अखिलेश यादव के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया पलटवार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर