राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ghaziabad : भागवत कथा के दौरान 400 साल से अधिक पुरानी पुराण हुई चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

by | Dec 22, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, गौतमबुद्धनगर, ट्रेंडिंग

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में स्थित ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड, प्रताप विहार में चल रही भागवत कथा से व्यास पीठ पर रखी प्राचीन भागवत पुराण की चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने दक्षिणा में चढ़ाए गए पैसे, फल या साउंड सिस्टम के कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया, बल्कि केवल व्यास पीठ पर रखी इस अमूल्य भागवत पुराण को चोरी कर लिया। इस घटना से स्थानीय लोगों और भक्तों में आक्रोश है।

यह भागवत कथा (Ghaziabad) सिरसा से आए संजय कृष्ण महाराज द्वारा 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जा रही थी। 19 दिसंबर की रात को मंच पर बने व्यास पीठ से भागवत पुराण चोरी कर ली गई। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ भागवत को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में ASI ने किया कृष्ण कूप का सर्वे, कल्कि विष्णु मंदिर में खुदाई जारी

ये भी देखें : संसद में धक्का-मुक्की पर बोलीं SP MP Dimple Yadav, BJP को दहराया जिम्मेदार

संजय कृष्ण महाराज ने बताया कि यह भागवत उनके पास गुरु-शिष्य परंपरा के तहत 400 साल से अधिक समय से है और वह इसे बचपन से पूजते आ रहे हैं। उन्होंने भावुक होकर भागवत लौटाने की अपील की है। आयोजक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर की रात किसी ने व्यास पीठ पर रखी हुई भागवत चुरा ली।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कथा में आए लोगों ने बताया कि यहां सुंदर कथा चल रही थी, लेकिन भागवत चोरी होने से सभी दुखी हैं। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर