राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ghaziabad : रोटी बनाते समय थूका, वीडियो हुई वायरल, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी कि किया गिरफ्तार

by | Jan 10, 2025 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ट्रेंडिंग

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति द्वारा रोटी में थूककर बेचने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कारीगर रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : आज से फिर बदलेगा यूपी का मौसम, IMD ने किया अर्लट जारी

ये भी देखें : PM Modi द्वारा भाजी गई चादर पहुंची Ajmer Dargah, रोक लगाने वाली याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई

घटना गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के “दिल्ली 6 चिकन पॉइंट” होटल की है। यहां बिजनौर के धामपुर निवासी 22 वर्षीय इरफान, जो तंदूर में रोटी बनाने का काम करता है, इस शर्मनाक हरकत में पकड़ा गया। गुरुवार रात किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से फैल गया। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि वीडियो में इरफान तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूकता नजर आ रहा है।

वीडियो वायरल (Ghaziabad) होते ही खाद्य विभाग ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ थाना खोड़ा में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर