राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gorakhpur : सीएम योगी ने गोरखपुर को सौंपा क्रूज़ और पांच सितारा होटल, बोले रामगढ़ताल का हुआ कायाकल्प

by | Dec 15, 2023 | अन्य, अपना यूपी, अयोध्या, आपका जिला, ख़बर, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, प्रयागराज, बड़ी खबर, मथुरा, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ, वाराणसी

Gorakhpur : गोरखपुर (Gorakhpur) के रामगढ़ताल में क्रूज का मजा लेने का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। साथ ही शहर को पांच सितारा होटल की सौगात भी मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होटल और क्रूज का उद्घाटन करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में पर्यटन सुविधाओं में लगातार विकास हो रहा है।

सीएम योगी ने रामगढ़ताल में क्रूज से यात्रा की और आसपास का भ्रमण किया। क्रूज के इंटीरियर को भी किसी फाइव स्टार होटल की तरह सजाया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उन्होंने पर्यटन और सेवा सुविधाओं के निरंतर विकास पर जोर दिया।

ये भी पढ़े : Parliament Attack : संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों के परिवार से हुई पूछताछ, जानिए क्या बोले परिजन

सीएम योगी के पहले रामगढ़ताल दौरे ने दशकों से उपेक्षित झील को पर्यटन और सेवा क्षेत्र में रोजगार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना दिया है। रामगढ़ताल में शुरू किए गए क्रूज का नाम “लेक क्वीन” है। क्रूज का संचालन करने वाली कंपनी ने बताया कि लेक क्वीन के निर्माण में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. क्रूज संचालन से लगभग सौ लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। लेक क्वीन शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन पेश करेगी, जिसमें एक मॉकटेल काउंटर भी शामिल है, और एक बार की सुविधा बाद में शुरू की जाएगी।

ये भी देखे : Parliament Security Breach: संसद में कूदने वाला सागर शर्मा कौन ? सामने आए परिवार वाले

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर