Gorakhpur : गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में भटहट स्थित इंडियन बैंक से पैसे निकालकर जा रही एक महिला का बाइक सवार बदमाशों ने पांच किलोमीटर तक पीछा किया और उसका बैग छीन लिया। बैग में एक लाख रुपये नगद और मोबाइल था। बदमाशों ने गुलरिहा बूढ़ाडीह नहर पर बैग फेंक दिया और फरार हो गए। महिला के देवर की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस (Gorakhpur) ने दो बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मोहनापुर निवासी तुलसी का मायका गुलरिहा क्षेत्र के रामपुर खुर्द में है। तुलसी ने हाल ही में अपनी मां कमला को एक लाख रुपये उधार दिए थे। कमला ने एक सप्ताह पहले 50 हजार रुपये निकालकर रखे थे, और गुरुवार की दोपहर दो बजे भटहट स्थित इंडियन बैंक से 50 हजार रुपये और निकालकर तुलसी को दे दिए। तुलसी रुपये और मोबाइल को बैग में रखकर अपने देवर समीर के साथ मोहनापुर जा रही थी।
ये भी पढ़ें : Haryana News : नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद का लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
ये भी देखें : Priyanka Gandhi का Wayanad से चुनाव लड़ने पर Brij Bhushan ने दिया बड़ा बयान
इस दौरान, दो बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू किया और हनुमान मंदिर के पास आते ही महिला का बैग छीन लिया। तुलसी और समीर ने पल्सर बाइक से एक किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन जब वे गुलरिहा नहर के पास पहुंचे, तो महिला बाइक से गिर गई। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैग फेंककर मोबाइल और एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए।