राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

एटा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो साल की बेटी और मां की मौत

by | Nov 24, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Etah: एटा के जेठरा थाना क्षेत्र में आर.एस. के सामने सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट भट्ठा उद्योग. एक कैंटर ने दंपति और उनकी दो साल की बेटी को लेकर जा रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बेटी और मां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है जब नीरज अपनी पत्नी सुनीता और दो साल की बेटी नित्या के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बताया गया है कि आर.एस. के सामने. ईंट भट्ठा उद्योग में एक कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे भीषण टक्कर हो गई। दुखद बात यह है कि हादसे में नित्या और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज को गंभीर चोटें आईं।

ये भी पढ़ें..

J&K में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख के मुआवजे का ऐलान

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में ग्रामीणों ने शव ले जा रहे वाहन को रोक लिया और हंगामा कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ से स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर