खबर

Deoria Case: जब तक घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा नहीं करूँगा ब्रह्मभोज, सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने पकड़ी जिद्द

by | Oct 12, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

देवरिया में झकझोर देने वाली इस घटना में सत्यप्रकाश दुबे के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसके बाद उस परिवार में जिंदा बचे मृतक सत्यप्रकाश के बेटे देवेश लगातार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और सजा कि मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, देवेश दुबे का कहना है कि, जब तक प्रेमचंद यादव के मकान को बुलडोजर से गिराया नहीं जाता तब तक वो ब्रह्मभोज नहीं करेंगे. उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुए नरसंहार मामले में दोनों परिवारों की ओर से न्याय की गुहार लगाई जा रही है.

ख़बरों के मुताबिक, सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने कहा है की, घटना के मामले में अब तक पूरे तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि, घटना को बीते दस दिन हो चुके हैं. अगर ऐसी घटना प्रशासन के साथ होती तो क्या वो चुप बैठते या फिर किसी ओर के साथ होती तो क्या चुप बैठते, आज दस दिन हो गए हैं इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर देनी चाहिए, लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है कि, कार्रवाई होगी, हो सकता है हम लोग ब्रह्मभोज करके हट जाए तो कार्रवाई रुक जाए. देवेश ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि, जब तक प्रेमचंद यादव का घर और दूसरे आरोपियों का घर ध्वस्त नहीं हो जाता है तब तक मैं ब्रह्मभोज नहीं करूंगा.

प्रेमचंद यादव की बेटी ने भी योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है

जानकारी के अनुसार, एक तरफ जहां देवेश प्रेमचंद यादव के घर को गिराने की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रेमचंद यादव की बेटी ने भी योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि, अगर हमारा घर गिर गया तो हम कहां रहेंगे? प्रेमचंद की बेटी अंशिका यादव ने कहा, आज मेरा जन्मदिन है और सरकार ने ये गिफ्ट के तौर पर हमें नोटिस दिया है मकान खली करने के लिए, हम चाहते हैं कि हमारे साथ अन्याय न हो और हम योगी बाबा से चाहते हैं कि हमारा घर न गिराया जाए, अगर घर गिरा गया तो हम कहां रहेंगे.?

दोनों तरफ से न्याय की गुहार के बीच प्रेमचंद यादव के मकान पर कार्रवाई की तैयारी

जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से न्याय की गुहार के बीच प्रेमचंद यादव के मकान पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और राजस्व विभाग की ओर से उनके मकान की पैमाइश से लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं, जिसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर उम्मीद लगाये जा रहे हैं.

 

यह भी देखें : Ayodhya news: राम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों की सैलरी में हुआ इजाफा, अब आवास भत्ता भी मिलेगा

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर