Kamal Nath on Akhilesh : देश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए बनाये गए गठबंधन इंडिया में हाल के दिनों में चीज़ें लगातार ख़राब होती जा रही हैं. जहाँ एक ओर इंडिया गठबंधन की पार्टियों में आपस में मतभेद हैं वहीँ दूसरी तरफ अब ये मतभेद नेताओं की जुबानी जंग तक भी पहुंच गई है. हालिया मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में विवाद पैदा हो गया है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश कि एक बड़ी पार्टी वहीँ कांग्रेस पार्टी की पकड़ मध्य प्रदेश में काफी अच्छी है और गठबंधन में होने की वजह से समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारा करना चाहती थी.
कमलनाथ ने अखिलेश को क्या कहा ?
मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता, पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि कमल नाथ ने पत्रकारों द्वारा अखिलेश पर किये गए सवाल पर कहा कि “छोड़ो यार अखिलेश वखिलेश को”. बता दें कि इसी विवाद को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सार्वजनिक रूप से चिरकुट नेता कह दिया था.
क्या है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में विवाद ?
आगामी मध्य प्रदेश विधान सभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में विवाद शुरू हुआ, दरअसल दोनों पार्टियों के बीच में मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश विधान सबह चुनावों में समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर उतारना चाहते थे पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी कि चुनाव चिन्ह पर लड़ने को तैयार नहीं थे इसी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में विवाद हो गया.