खबर

Kanpur : तंबाकू कारोबारी के ठिकाने से बरामद की गईं 60 करोड़ रुपए की कारें, देखें तस्वीर

by | Mar 1, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, कानपुर, क्राइम, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है। कंपनी के कानपुर, दिल्ली, मुंबई और गुजरात स्थित दफ्तरों समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने 20 से 25 करोड़ का टर्नओवर दिखाया है लेकिन असल टर्नओवर 100-150 करोड़ के आसपास है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कारोबारी के दिल्ली स्थित आवास पर 60 करोड़ से अधिक की कारें जब्त की हैं जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है। आईटी विभाग ने पूरी सावधानी के साथ तलाशी ली है। बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के आवास पर तलाशी ली गई जिसमें मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी और रोल्स-रॉयस जैसी कारें शामिल हैं। इस बीच आईटी विभाग ने 4.5 करोड़ कैश जब्त किया है।

ये भी पढ़ें : UP Politics : ओपी राजभर बोले “नहीं मिला राजपाठ तो नहीं मनाऊंगा होली…”

आईटी विभाग के सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने दस्तावेजों में फर्जी चेक जारी कर रही थी लेकिन दूसरी ओर अन्य प्रमुख पान मसाला घरानों को उत्पादों की आपूर्ति कर रही थी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी 20-25 करोड़ का टर्नओवर दिखा रही थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा था। गौरतलब है कि करीब 80 साल से तंबाकू कारोबार से जुड़े फर्म के मालिक केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा का पुराना कार्यालय और आवास नयागंज में है।

गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आयकर विभाग के अधिकारी 6 कारों से पहुंचे और परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। यहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। कागजी दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किये गये। रियल एस्टेट और बेनामी संपत्तियों के अलावा नकदी की भी तलाश की जा रही है। इस बीच आयकर अधिकारियों ने कारोबारी के कानपुर और दिल्ली स्थित बंगले पर भी छापेमारी की।

ये भी देखें : CM YOGI ने आंगनबाड़ी के भवनों का किया लोकार्पण

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर