राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kaushambi : बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी से की 500 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी की लूट

by | Nov 21, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, मुख्य खबरें

Kaushambi : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला दी है। बुधवार रात, मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में सर्राफा व्यापारी बीरेंद्र कुमार से बदमाशों ने तमंचे के बल पर 500 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी लूट ली।

घटना तब हुई जब बीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। नहर पुल (Kaushambi) के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को रोककर गहनों से भरा बैग छीन लिया। भागते समय व्यापारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। ग्रामीणों की मदद से उसकी पिटाई की गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं दो अन्य बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi ने ‘Cash For Vote’ मामले पर दिया तीखा तर्क

ये भी पढ़ें : Aligarh News : यमुना एक्सप्रेसवे पर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, हादसे में 5 की मौत, 15 घायल

घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में हंगामा किया। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी के बैग में 500 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी थी। फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। मंगलवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बीज व्यापारी रामदेव को गन प्वाइंट पर लूट लिया गया था। बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपये छीन लिए।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर