खबर

Lok Sabha 2024 : जयंत चौधरी ने एनडीए में आने का किया ऐलान, इंडी गठबंधन को यूपी में लगा तगड़ा झटका

by | Feb 12, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, फिरोजाबाद, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, मुजफ्फरनगर, राजनीति, रामपुर

Lok Sabha 2024 : रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी। अब जयंत के एनडीए में आने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल जायेंगे। हालांकि कई दिनों से जयंत के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन आधिकारिक पुष्टि का इंतजार था।

भारत रत्न देने की घोषणा

केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की थी। वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर इसकी घोषणा की थी। रालोद प्रमुख जयंत सिंह ने अपने पूर्व अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने दिल जीत लिया है।

ये भी देखें : Siddharthnagar News: भारत-नेपाल का तिरंगा लहराते हुए मैत्री महोत्सव का हुआ आगाज |

जयंत ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

चौधरी जयंत सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार। उन्होंने 10 फरवरी को कहा था कि आज सीट बंटवारे पर बात करने का दिन नहीं है, आज धन्यवाद कहने का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति के हिसाब से बोलता हूं। जयंत ने कहा था कि पिता अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि ये भावुक और यादगार पल हैं। इस फैसले को पीढ़ियां याद रखेंगी।

ये भी पढ़ें : Baghpat News : चुनावी अखाड़े में जयंत और अखि‍लेश का होगा आमना-सामना, सपा इन उम्मीदवारों को रण में उतारने को लेकर कर रही हैं मंथन

पोस्ट डिलीट करने से मना कर दिया

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोई भी पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में रियायतें और आंदोलन होते हैं। जयंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की भावनाओं को समझते हैं। बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘आज मैं किस मुंह से उन्हें मना करूं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर