खबर

Lok Sabha : सपा-कांग्रेस के बीच बनीं सीट शेयरिंग पर सहमति, साफ हो रही है यूपी में इंडिया गठबंधन की तस्वीर

by | Feb 21, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

Lok Sabha : 2024 लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है। आज शाम तक आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। इस बीच उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा कि अमेठी और रायबरेली सीटें कांग्रेस को दी जाएंगी और मुरादाबाद सीट समाजवादी पार्टी के पास रहेगी।

इसके अलावा कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि 17 सीटों पर सहमति बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 17 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। गठबंधन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से फोन पर बातचीत भी हो चुकी है और आज शाम गठबंधन की घोषणा होने की उम्मीद है।

ये भी देखें : General Election 2024 : मायावती ने कर दिया बड़ा एलान, 22 फीसदी वोटर सिर्फ BSP को देंगे वोट ?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुरादाबाद सीट को लेकर कहा कि जहां मुरादाबाद है वहीं मुरादाबाद रहेगा। सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है जो बातचीत होनी थी वह पहले ही हो चुकी है। सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है मामला फाइनल हो गया है। गौरतलब है कि फिलहाल मुरादाबाद सीट सपा के पास है और इस सीट से डॉ. एसटी हसन सांसद हैं।

इस दौरान बीजेपी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने वाली पार्टी है। वोट लूटने वालों से बड़ा डाकू कौन होगा? सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों का अधिकार छीन रही है उन पर कौन भरोसा करेगा?

2029 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर सपा के एसटी हसन ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को हराया था। इससे पहले 2014 के चुनाव में बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने एसपी के एसटी हसन को हराया था। उससे पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी 2009 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें : Auraiya : बुजुर्ग की दरिंदगी से शर्मसार हुई इंसानियत, छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर