Lok Sabha Election 2024 : यूपी में आज यानी सोमवार को पांचवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट के लिए आज यानी सोमवार को वोटिंग हो रही है। मतदान पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर होंगे।
वोट डालने निकले राजा भैया
यूपी में आज चुनाव का पांचवां चरण है। वोटिंग के लिए कुंडा विधायक राजा भैया उर्फ रघुनाथ प्रताप सिंह भी वोट देने के लिए अपनी कोठी से निकल चुके हैं। इस दौरान उनके साथ उनके छोटे बेटे भी मतदान करेंगे। प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली राजा भैया अपने बेंती महल से निकले हैं। वह अपने समर्थकों और काफिले के साथ निकले हैं। इस दौरान मीडिया ने भी उनसे बात करने की कोशिश की। बता दें कि राजा भैया ने इस बार किसी भी दल को समर्थन देने का ऐलान नहीं किया है। मगर मिली जानकारी से खबर आई थी कि राजा भैया ने सपा को समर्थन देने के संकेत दिया है। अब देखना ये होगा कि राजा भैया और उनके समर्थक वोटिंग करके किसका खेल खराब करते हैं और किसका खेल बनाते हैं।
वोट डालने के बाद राजा भैया का बयान
वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा, “शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। हमेशा की तरह कुंडा और बाबागंज में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मौजूदा सांसद के खिलाफ एंटी इंकम्बैंसी है। आपको बता दें कि कौशांबी के मौजूदा सांसद भाजपा के विनोद सोनकर हैं।
अनुप्रिया के बयान पर राजा भैया का करारा जवाब
अनुप्रिया पटेल के राजा-ईवीएम को लेकर दिए गए बयान को अनावश्यक बताते हुए राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है, ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी आयु 5 वर्ष की होती है। ईवीएम से पैदा होने वाले अगर अपने आप को राजा मान लेंगे तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी। जनता जनार्दन आपको ये अवसर देती है कि आप मेरी और क्षेत्र की सेवा करें। राजतंत्र तो कब-का खत्म हो गया है। कुछ कुंठित लोग हैं जो ये करते हैं उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं है।