खबर

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का मेगा प्लान, विपक्षी पार्टियों की बढ़ेगी टेंशन?

by | Oct 8, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने के लिए, भारतीय जनता पार्टी मेगा प्लान के तहत लग-अलग क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी. चुनाव के मद्दे नज़र, लखनऊ में 2 नवंबर से अवध क्षेत्र का दलित सम्मेलन शुरू होगा . बीजेपी की कोशिश है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अवध क्षेत्र के दलित सम्मेलन को संबोधित करें. अवध क्षेत्र के इस दलित सम्मेलन में करीब डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य साधा गया है. बता दें, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के बैठक में आयोजन की रूपरेखा तैयार कि गई है. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे.

बीजेपी की नई रणनीति

भारतीय जनता पार्टी ने दलित सम्मेलन में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को अलग से बुलाने की योजना बनाई है और कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि, हर बूथ पर दलित समाज के पांच प्रबुद्ध लोगों से संपर्क साधे जायेंगे. इन प्रबुद्ध लोगों में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता और शिक्षक शामिल किये गए हैं. लखनऊ में होने वाले सम्मेलन के लिए, अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए ‘अवध क्षेत्र’ की टीम बन गई है और क्षेत्र के हर जिले से संपर्क शुरू कर दिया गया है. 15 अक्टूबर को वेस्ट यूपी और काशी में 27 अक्टूबर को दलित सम्मेलन होगा. बता दें, वेस्ट यूपी और काशी के दलित सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘जेपी नड्डा’, रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ समेत केंद्रीय मंत्रियों को भी बुलाया जाएगा.

नारी शक्ति वंदन अधिनियम को हर घर तक पहुंचाने की तैयारी

जानकारी के अनुसार बीजेपी ने महिलाओं को भी सम्मेलन में शामिल किया है और महिला विधानसभा क्षेत्रवार शुरू करने की तैयारी की है. महिलाओं का सम्मेलन 8 से 29 अक्टूबर तक चलेगा. इस सम्मेलनों में आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टरों और शिक्षिकाओं को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है. संसद से पारित ‘नारी शक्ति वंदन’ कानून को हर घर तक पहुंचाने की तैयारी कि गई है.

यह भी पढ़ें: सपा नेता अबू आसिम आजमी के ठिकानों पर गिरी गाज, 42 फ्लैट, दो फ्लोर ऑफिस सील

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर