Lucknow : उत्तर प्रदेश में वेब सीरीज “मनी हाइस्ट” जैसी चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। कानपुर के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी इसी तरह की घटना सामने आई है। चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में दीवार तोड़कर लॉकर रूम में घुसने के बाद कटर से 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों के गहने और कीमती दस्तावेज चुरा लिए। यह घटना बैंक के बगल के खाली प्लॉट से दीवार खोदकर अंजाम दी गई।
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित इस बैंक में चोरी पुलिस चौकी के पास हुई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चोरों की संख्या दिखाई दी। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक, और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कानपुर के एसबीआई बैंक में भी इसी पैटर्न पर चोरी हुई थी, जो बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने का संकेत देती है।
ये भी देखें : संसद में धक्का-मुक्की पर बोलीं SP MP Dimple Yadav, BJP को दहराया जिम्मेदार
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर संदीप ने सूचना दी कि बैंक के बगल के प्लॉट से दीवार काटकर चोर अंदर घुसे। करीब चार चोरों ने लॉकर तोड़कर सामान चुराया, हालांकि 12 लाख रुपये से भरा एक लॉकर सुरक्षित रहा। बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था और गार्ड भी मौजूद नहीं था, जिसका चोरों ने फायदा उठाया।
चोरी की इस घटना के खुलासे के लिए छह टीमें बनाई गई हैं, जिसमें क्राइम ब्रांच (Lucknow) भी शामिल है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बैंक की सुरक्षा में कमी का फायदा उठाकर चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।