उत्तर प्रदेश के ख़तरनाक और मशहूर माफिया मुख़्तार अंसारी और उसके गूर्गे की कोर्ट में आज पेशी थी. पेशी के दौरान मुख्त्तर अंसारी के चेहरे पर बारह बजे हुए थे और कानून का डर चेहरे पर साफ़ झलक रहा था. बता दें, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में फर्जी एम्बुलेंस और गैंगस्टर मामले में मुख़्तार अंसारी और उसके गुर्गों को आज कोर्ट में पेश किया गया था. जानकरी के मुताबिक, बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में मुख़्तार अंसारी की पेशी की गई. बता दें, गैंगेस्टर मामले में अभियोजन पक्ष के तीसरे गवाह ‘इंस्पेक्टर सुरेंद्र’ की गवाही ली गई. वहीं, दूसरा मुकदमा फर्जी एम्बुलेंस मामले में अभियोजन गवाह ‘प्रदीप मिश्रा’ को पेश किया गया. पूछताछ पूरी होने के बाद अदालत ने अगले गवाह की सुनवाई के लिए 10 अक्तूबर की तारीख मुक़र्रर की है. मिली जानकारी के अनुसार,कोर्ट में पेशी के दौरान मुख़्तार अंसारी परेशान दिख रहा था.
दो कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी
मिली जानकारी के अनुसार, मुख़्तार अंसारी के वकील ‘रणधीर सिंह सुमन’ का कहना है कि, दो कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी. बात दें, पहली पेशी विशेष सत्र न्यायधीश कमलकांत श्रीवास्तव की एमपी/एमएलए की गैंगेस्टर कोर्ट में हुई. जहाँ मुकदमे के तीसरे गवाह को भी हाजिर किया गया, वहीं दूसरी पेशी एंबुलेंस मामले में हुई थी, जिसमें भी गवाह को पेश किया गया. बता दें, गैंगस्टर मामले की अगली सुनवाई कोर्ट द्वारा 10 अक्टूबर राखी गई है, वही एम्बुलेंस मामले की अगली तारीख 9 अक्टूबर की लगाई गई है.
फर्जी एम्बुलेंस मामले में साल 2021 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था
जानकारी के अनुसार, पंजाब की एक जेल से बाहुबली मुख़्तार अंसारी को जिस एम्बुलेंस से लाया और ले जाया जाता था, उसका पंजीकरण उत्तर प्रदेश के बाराबंकी संभागीय विभाग से था. बता दें, जब ये मामला चर्चा में आया तो ARTO ‘पंकज सिंह’ ने फर्जी एम्बुलेंस मामले में 2021 में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद एम्बुलेंस मामले में साल 2022 में बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था, मामले में आरोप तय होने के बाद, अब कोर्ट में इसका ट्रायल शुरू हो गया है. गवाहों की लगातार गवाही जारी है. लेकिन मुख्तार अंसारी दोनों मामलों में अपने आपको बेगुनाह बता रहा है.