राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान चलेंगी हजारों अतिरिक्त बसें

by | Dec 26, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, प्रयागराज, मुख्य खबरें

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस बार कुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। यूपी रोडवेज ने भी इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। महाकुंभ के दौरान 5000-6000 बसों को सेवा में लगाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी किया जाएगा ताकि यात्रियों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

प्रयागराज के एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि महाकुंभ 2025 के प्रमुख दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। परिवहन विभाग ने उनके लिए 5000-6000 बसों की व्यवस्था की है। साथ ही 550 इलेक्ट्रिक बसें भी शहर के विभिन्न हिस्सों में चलेंगी। इसके लिए एडीजी ट्रैफिक की अध्यक्षता में एक कमेटी ने इन बसों के रूट तय कर दिए हैं।

महाकुंभ के दौरान यात्री सुविधा के लिए तीन अस्थायी बस स्टेशन बनाए जा रहे हैं। एक बस स्टैंड कचार की ओर, दूसरा नैनी में और तीसरा झूंसी में तैयार किया जा रहा है। एडीएम ने बताया कि इन बस स्टेशनों का निर्माण समय से पूरा किया जाएगा। आज से प्रयागराज मेला क्षेत्र में इन बसों का संचालन शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 : अरविंद केजरीवाल ने ED-CBI की बैठक को लेकर कहा – ‘आतिशी को गिरफ्तार करने की हो…’

ये भी देखें : National Conference पर जमकर बरसीं Mehbooba Mufti, मेरिट और आरक्षण के मुद्दों को लेकर लगाया आरोप

भारतीय रेलवे ने भी कुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। खासतौर पर जनरल कोच में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को टिकट खरीदने की अनिवार्यता से छूट दी गई है। साधु-संतों और अखाड़ों का कुंभनगरी में पहुंचना भी शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर