खबर

मुख्तार के बेटे अब्बास को कासगंज जेल से आज पेशी के लिए लाया जा रहा लखनऊ, आखिर क्या है माजरा?

by | Oct 18, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का बुधवार यानि आज (18oct) को लखनऊ कोर्ट में पेशी होने जा रही है. बता दें कि यूपी के कासगंज जेल से अब्बास अंसारी को लखनऊ लाया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक अब्बास को भारी सुरक्षा बल के साथ लखनऊ लाया जा रहा है.बताते चलें कि चित्रकूट जेल में रहते समय अब्बास अंसारी पर गैर कानूनी तरीके से पत्नी से मिलने के मामले में दर्ज केस की आज सुनवाई होने वाली है।

मुख्तार अंसारी के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन

दरअसल बीते शनिवार को ही प्रवर्तन निदेशालय यानि (ED) ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, जिसके चलते ED ने गाजीपुर और मऊ जनपदों में दो संपत्तियों के साथ बैंक खातों को जब्त किया है।

वहीं खबरों की माने तो गाजीपुर के सदर तहसील क्षेत्र के रजदेपुर देहाती (रौजा) क्षेत्र में भूमि संख्या 604 के 1538 वर्ग फीट की जमीन पर बने एक कमर्शियल भवन को भी सीज कर दिया गया है| साथ ही, मऊ जिले के सदर तहसील के जहांगीराबाद में भूमि संख्या 169 के 6020 वर्ग फीट के भूमि पर भी जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

मुख़्तार अंसारी के बैंक खाते भी किये जा चुके हैं सील

इसके साथ ही, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बैंक खातों को भी सील करने की कार्रवाई की गई है। सीज की गई संपत्तियों का मूल्य 73 लाख 43 हजार बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक ये संपत्ति मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के नाम पर थी। ओर तो ओर इन संपत्तियों की सरकारी कीमत 6.23 करोड़ रुपए थी, लेकिन अब्बास अंसारी को ये जमीन केवल 71.94 लाख रुपए में मिली थी। साथ ही, माफिया मुख्तार अंसारी के खातों में जमा डेढ़ लाख रुपए भी ईडी ने सीज कर दिए हैं। बताते चलें कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के तहत अंतिम आदेश जारी होने के बाद की गई है।

यह भी पढ़ें :-मुख्य अतिथि के रूप में ग्‍वालियर पहुचंगे PM मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस के आयोजन में होंगे शामिल

आखिर क्या हैं पूरा मामला

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यूपी पुलिस के द्वारा अलग अलग शिकायतों और जांच के बाद मुख्तार अंसारी,उनके बेटे अब्बास अंसारी,पत्नी अफ्शा अंसारी और उनके दोनों भाई अनवर शहजाद और शरजील रजा उर्फ आतिफ सहित पर धोखा-धड़ी समेत अपराधिक मामलों में केस दर्ज हो चुके है.जिसके चलते इन्हीं मामलों में मुख्तार अंसारी, उसका विधायक बेटा अब्बास अंसारी, मुख्तार के दोनों साले अनवर और शरजील समेत कई सहयोगी जेल में बंद हैं, तो दूसरी ओर मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी अभी भी फरार चल रही है|

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर