खबर

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर निशिकांत दुबे ने लगाये आरोप, कहा – पैसे ले कर सदन में पूछती हैं सवाल

by | Oct 16, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति | 0 comments

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सांसद ‘निशिकांत दुबे’ ने आरोप लगया है, जानकारी के मुताबिक़, निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि, मुंबई के एक बिजनेस मैन के कहने पर, लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने सवाल पूछे थे, इस सवाल के लिए महुआ मोइत्रा को कैश और गिफ्ट दिया गया है. बात दें, निशिकांत का दावा है कि, वकील ‘जय अनंत देहाद्राई’ ने उनको इस संबंध में सबूत भी दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, BJP सांसद का कहना है कि, महुआ मोइत्रा ने संसद में कुल 61 में से लगभग 50 ऐसे सवाल पूछे थे जो की सुरक्षा से जुड़े हुए थे, ये बेहद गंभीर मामला है, जो कि पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने से जुड़े मामले ‘कैश फॉर क्वेरी’ प्रकरण की याद दिलाता है, आपको बता दें, ‘कैश फॉर क्वेरी’ वाला मामला 12 दिसंबर 2005 है, इस मामले में 11 सांसदों की सदस्यता चली गई थी.

ये भी देखें : Swami Prasad Maurya के बिगड़े बोल, जिन्ना ने नहीं हिन्दू महासभा ने बांटा भारत-पाकिस्तान!

सवाल के बदले पैसे और उपहार लिए गए : निशिकांत दुबे

जानकारी के अनुसार, निशिकांत दुबे ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, जब भी संसद में सदन चला तब महुआ और सौगत रॉय ने हमेशा सदन डिस्टर्ब करते रहे, इससे पीछे मकसद था कि सरकार के जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने से रोका जा सके और अब सबूत आ गए हैं कि, सवाल के बदले पैसे और उपहार लिए गए, तो वो बेनकाब हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, BJP सांसद की मांग है कि, स्पीकर इस मामले में एक जांच कमेटी बनाएं और जब तक कमेटी की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक महुआ मोईत्रा को लोकसभा की सदस्यता से सस्पेंड रखा जाए. बता दें, निशिकांत ने स्पीकर को भेजे पत्र के साथ शिकायत करने वाले का पत्र भी दिया है.

महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी से पैसे लिए

जानकारी के अनुसार, इस मामले में पश्चिम बंगाल के BJP के महासचिव और विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि, निशिकांत दुबे के आरोप पर हम जानना चाहते हैं की क्या महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी से पैसे लिए हैं? इसकी जांच होनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि, अगर जाँच में साबित हो गया की उन्होंने पैसे लिए हैं तो, उन्मिहें संसद से बर्खास्त किया जाये.

जानकारी के अनुसार, इस मामले में हीरानंदानी ग्रुप का बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि, आरोप निराधार हैं, हम व्यवसाय करते हैं राजनीति नहीं, हमारे समूह ने हमेशा से देश के हित में सरकार के साथ मिलकर काम किया है.

अपनी गलत कमाई का उपयोग कर रही हूं

आरोप पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, एक कॉलेज या विश्वविद्यालय खरीदने के लिए अपनी गलत कमाई और उपहारों का उपयोग कर रही हूं, ताकि ‘डिग्री दुबे’ एक असली डिग्री खरीद सकें’ और लोकसभा स्पीकर कृपया झूठे हलफनामे के लिए उनके खिलाफ जांच पूरी करें.

यह भी देखें : वाराणसी एयरपोर्ट पर अब दिखेगी काशी की संस्कृति और सभ्यता की दिखेगी झलक, जानें- कैसा होगा नया लुक?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर

Home | About Us | Privacy Policy | Terms and Conditions