राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida News : साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 34 लाख रुपए

by | Nov 25, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, गौतमबुद्धनगर, ट्रेंडिंग, मुख्य खबरें

Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हाल ही में नोएडा में एक महिला के साथ 34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठग लिया गया।

ठगी का तरीका

थाना साइबर अपराध के प्रभारी विजय कुमार गौतम के अनुसार सेक्टर-41 (Noida News) की रहने वाली निधि पालीवाल को 8 अगस्त की सुबह एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने दावा किया कि उनके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है। इस पार्सल में पांच पासपोर्ट, दो डेबिट कार्ड, दो लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर, और 200 ग्राम मादक पदार्थ होने की बात कही गई। कॉलर ने यह भी बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने इस पार्सल को रोक लिया है।

ठगों ने कैसे फंसाया

आरोपियों ने महिला को भरोसा दिलाने के लिए कहा कि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और व्हाट्सएप के माध्यम से प्राथमिकी की एक प्रति भी भेज दी। इसके बाद, ठगों ने पीड़िता के साथ स्काइप ऐप पर वीडियो कॉल शुरू की, लेकिन कॉल के दौरान उन्होंने अपना कैमरा बंद रखा।

ये भी पढ़ें : 24 Nov Ka Rashifal : मेष, कर्क, तुला और इन राशियों के लिए आज का दिन होगा बेहद खास, जानिए बाकी राशियों की हाल

ये भी देखें : Jharkhand Assembly Election में प्रचंड JMM की हुई प्रचंड जीत, कार्यकर्ताओं ने मानाय जीत का जश्न

पीड़िता से पैसे ऐंठने का तरीका

आरोपियों ने महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम पर दो नोटिस भी भेजे। उन्होंने दावा किया कि यदि मामला नहीं सुलझा तो कानूनी कार्रवाई होगी। डर के कारण पीड़िता ने ठगों के कहने पर अपने बैंक खाते से 34 लाख रुपये उनके खातों में ट्रांसफर कर दिए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर चार महीने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और ठगों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने लोगों को ऐसी ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर