खबर

Noida News : सज गए माँ के दरबार, ‘राम मंदिर’ के थीम पर बना पंडाल, हाट-बाजारों में भी आया उछाल

by | Oct 15, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें


शारदीय नवरात्र की आज से शुरूआत हो चुकी है, साथ ही आज से शहर के मंदिर और बाजार भी सज गए हैं, नवरात्र के पावन पर्व शुरू होने से पहले हीं मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं. भीड़ के आसार को देखते हुए मैनेजमेंट द्वारा, उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था भी की गई है, साथ ही सभी मंदिरों में भजन कीर्तन की भी खास व्यवस्था है.
इस नवरात्र में मंदिरों में माँ के नौ रूपों की पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन हर सुबह हवन और शाम को कीर्तन का बी ही इंतजाम मंदिरों में किया गया है, इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार भी सजाये गए हैं. बीते शनिवार को यहां देर शाम तक बहुत भीड़ देखने को मिला, लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. आज (रविवार) सुबह से ही नॉएडा सेक्टर-19 में स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-44 में स्थित शिव-शक्ति मंदिर, सेक्टर-20 में स्थित हनुमान मंदिर और सेक्टर-100 में स्थित वोडा महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में कलश स्थापना और पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है. पुजारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन का है, किसी भी तिथि का क्षय नहीं है अतः इस दौरान किये गए दुर्गा पाठ और चंडी पाठ का विशेष फल मिलता है.

श्राद्ध के कारण बाजार काफी धीमा था

अगर बात करें बाजारों की तो, त्योहारी सीजन में खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या में खास उछाल देखने को मिलेगा, अट्टा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ‘एस.के जैन’ ने बताया कि, श्राद्ध के कारण पिछले 15 दिनों से बाजार काफी धीमा था, लेकिन नवरात्र में इसमें खासा उछाल देखने को मिलने वाला है, छठ पूजा तक व्यापार में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

‘अयोध्या राम मंदिर’ के थीम पर पंडाल बना

नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर में जगह-जगह देवी के पंडाल सजाये गए हैं, बता दें, सेंट्रल नोएडा पूजा कमेटी, ‘अयोध्या राम मंदिर’ के थीम पर पंडाल बना रही है और उसमें पंडाल में सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, इसके साथ ही नॉएडा सेक्टर-26, सेक्टर-62 और सेक्टर-34 सहित अन्य सेक्टरों में भी देवी पंडाल सजाए गए हैं और नवरात्रि के पावन पर्व पर नोएडा में जगह-जगह रामलीला का भी आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें : नोएडा में धारा -144 लागू, दुर्गा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक जमावड़े पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर