राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida : नए साल पर नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन, परेशानी से बचने के लिए देखें रूट मैप

by | Dec 30, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, गौतमबुद्धनगर, मुख्य खबरें

Noida : नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद से शुरू होता है, जहां नोएडा और एनसीआर से करीब एक से डेढ़ लाख लोग इकट्ठा होते हैं। इस मौके पर नोएडा के कई रास्ते बंद रहेंगे। नोएडा पुलिस ने बताया कि सेक्टर-18 और आसपास के इलाकों में जाम से बचाने के लिए विशेष ट्रैफिक योजना तैयार की गई है। डीसीपी लखन यादव ने बताया कि इन जगहों पर पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।

सड़क पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी, और वाहन केवल बहुमंजिला पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे, जिसमें लगभग तीन हजार वाहनों की क्षमता है। यातायात पुलिस ने सेक्टर-18 में भीड़ और जाम से बचाने के लिए तीन प्रवेश मार्ग तय किए हैं। अन्य रास्तों से केवल बाहर निकलने की अनुमति होगी। यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी।

इस क्षेत्र में करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी ने बताया कि जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज, और अन्य प्रमुख स्थानों के पास भी यातायात प्रबंधन के लिए तैयारी की गई है। मॉल और पब में आने वाले लोग सेक्टर-18 की बहुमंजिला पार्किंग का उपयोग कर सकेंगे। कुछ मार्गों पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें : Sultanpur News : दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को गोली मारी, जांच जारी, जानिए पूरा मामला

ये भी देखं : Delhi High Court का Atishi Government को Order, करनी होगी केंद्र सरकार की योजना लागू

नर्सरी तिराहा, अट्टा पीर चौक, और सेक्टर-18 मेट्रो के पास के रास्तों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। सेक्टर-18 के अंदर जाने वाले सभी कट बंद रहेंगे, केवल बाहर निकलने की सुविधा दी जाएगी। सोमदत्त टावर और सेक्टर-18 चौकी के बीच भी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17 और नलकूप तिराहे के मार्ग भी बंद किए जा सकते हैं।

ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए भी योजना बनाई गई है। सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों का दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाएगा। जीआईपी, गार्डन गलेरिया, और अन्य मॉल्स की पार्किंग का उपयोग करने की अनुमति होगी। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, और अन्य मॉल्स के पास भी पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी, ताकि जाम और अव्यवस्था को रोका जा सके।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर