Prayagraj : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से आए साधु-संत और बाबा अपने अनोखे अंदाज से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन्हीं में से एक नाम है राजपाल बाबा का, जिन्हें लोग “पहलवान बाबा” के नाम से जानते हैं। पहलवान बाबा युवाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नशे और बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं।
50 वर्षीय पहलवान बाबा अपने अनोखे और कठिन योगाभ्यास के कारण महाकुंभ में खास आकर्षण बने हुए हैं। वह गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर भगवा साफा और धोती पहनकर दिनभर कसरत करते नजर आते हैं। उनका कहना है कि वह युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें और बुरी लतों को छोड़कर अच्छे विचारों को अपनाएं।
ये भी देखें : Akhilesh Yadav on CM Yogi: अखिलेश यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना | Dainik Hint |
अपनी कसरत को लेकर सुर्खियों में आए पहलवान बाबा का कहना है कि वह युवाओं को स्वस्थ बनाकर भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं 50 साल का हूं और एक हाथ से 10,000 पुशअप कर सकता हूं। चक्री दंड और फुटबॉल पर हेडस्टैंड भी कर सकता हूं। जब मैं इस उम्र में ऐसा कर सकता हूं, तो युवा इससे भी ज्यादा कर सकते हैं।”
बाबा ने कहा कि आज का युवा गलत संगत और गलत खानपान के कारण कमजोर हो रहा है। उन्होंने युवाओं से माता-पिता की बात मानने, संतों का सम्मान करने और घर का खाना खाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास से कई युवा प्रेरित होकर अपनी सेहत पर ध्यान देने लगे हैं, और उनकी सफलता की कहानियां सुनकर उन्हें बहुत खुशी होती है। बाबा का मानना है कि यदि सभी लोग अपनी सेहत पर काम करें, तो देश के लोग स्वस्थ और मजबूत बन सकते हैं।