खबर

Rampur : रामपुर में रद्द हुए 12 प्रत्याशियों के नामांकन, आजम खान के करीबी भी शामिल

by | Mar 28, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, रामपुर

Rampur : रामपुर में आजम खान के करीबी असीम रजा समेत 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। आसिम राजा ने भी सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। उनके नामांकन में पार्टी का चिह्न नहीं था। यहां से उम्मीदवार उतारने का फैसला सपा ने बुधवार को ही कर लिया था और दिल्ली से इमाम महिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतारा गया है।

आसिम रजा का नामांकन खारिज होने से सपा ने राहत की सांस ली है। अब सपा का एक ही प्रत्याशी मैदान में रह गया है। इसी तरह मुरादाबाद में भी हसन का नामांकन खारिज हो गया है। अब वहां से रुचि वीरा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। आजम खान रामपुर से अखिलेश यादव या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को मैदान में उतारना चाहते थे। हालांकि सपा नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं था।

ये भी देखें : General Election 2024 : पीएम मोदी के खिलाफ बागपत के बेटे का एलान, वाराणसी से लड़ेगा चुनाव..

इसी बीच दबाव बनाने के लिए आजम खान की ओर से एक पत्र जारी किया गया और सपा के जिला अध्यक्ष ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी। इस बीच समझौते के तहत आजम खान की करीबी रुचि वीरा को हसन ने खुश करने की कोशिश करते हुए टिकट दे दिया। अखिलेश ने नदवी को रामपुर से मैदान में उतारा। नदवी के नामांकन के बाद भी आसिम राजा ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इससे सपा के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

आसिम राजा का नामांकन खारिज होने से सपा को राहत मिली है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार तक चलने के बाद गुरुवार तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक रामपुर में 18 में से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सिफत अली खान (परचम पार्टी ऑफ इंडिया), अशोक कुमार (निर्दलीय), जगत सिंह (जन सेवा सहायक पार्टी), अब्दुल कादिर (लेबर पार्टी ऑफ इंडिया), प्रदीप कुमार गौतम (निर्दलीय), मोहम्मद आसिम रजा (समाजवादी पार्टी), गिरवर सिंह (निर्दलीय), मोइन खान (आजाद अधिकार सेना), रियासत अली (भारत जोड़ो पार्टी), फैज मोइन खान (निर्दलीय), चंद्रपाल सिंह (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक), और अब्दुल सलाम (निर्दलीय) को खारिज कर दिया गया है।

ये भी पढें : Pilibhit News : वरुण का पीलीभीत को संदेश, अंतिम सांस तक पीलीभीत से मेरा रिश्ता..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर