Sant Kabir Nagar : उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से एक अनोखा वाकया सामने आया है। धनघटा सीट से भाजपा विधायक गणेश चौहान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ड्राइवर विपिन कुमार मौर्य की शादी में खुद गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं।
ड्राइवर की शादी में विधायक बने ड्राइवर
घटना 17 नवंबर की है, जब विधायक गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर विपिन मौर्य की शादी के लिए बारात को संत कबीर नगर से गोरखपुर के गगुपार तक पहुंचाने का जिम्मा खुद उठाया। बारात के दौरान विधायक चौहान ने गाड़ी चलाकर यह संदेश दिया कि रिश्तों में मान-सम्मान और अपनेपन की कितनी अहमियत है।
ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi ने ‘Cash For Vote’ मामले पर दिया तीखा तर्क
वायरल वीडियो की चर्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक गणेश चौहान बारात की गाड़ी चला रहे हैं। उन्होंने खुद दूल्हे के घर से द्वार पूजा तक का सफर तय किया। इस अनोखी पहल पर विधायक ने कहा कि विपिन मेरा सारथी है और मेरी जिंदगी उसके हाथ में रहती है। लेकिन कल उसकी नई जिंदगी शुरू हो रही थी, तो मुझे लगा कि इस बार गाड़ी मुझे चलानी चाहिए। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।
डीएम अनुराग पटेल का उदाहरण
इस तरह की मिसाल केवल विधायक गणेश चौहान ने ही नहीं पेश की। दो साल पहले, उत्तर प्रदेश के बांदा में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने भी ऐसा ही उदाहरण पेश किया था। डीएम पटेल ने अपने सरकारी ड्राइवर इम्त्याजुद्दीन खान के रिटायरमेंट के दिन उन्हें खुद गाड़ी चलाकर घर छोड़ा था। डीएम ने अपने ड्राइवर को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और विदाई के दौरान उन्हें यादगार स्मृति चिह्न भी भेंट किया।