उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिया हो गया है राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में बीते दो दिन से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। तो वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बारिश की सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से लखनऊ के हालात काफी बेहाल हो गए है। जिसको नजर में रखते हुए जिला प्रसासन ने सबी निजी और सरकारी स्कूलो को बंद करने का ऐलान कर दिया था। जिसके लिए रक्षा मंत्री ने लखनऊ में चिंता जताई है।
दरअसल, यूपी की राजधानी से सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट पर जानकारी ली है कि लगातार बारिश के कारण जलभराव की हालत पर लखनऊ जिलाधिकारी से जानकारी ली है। इस पर राजनाथ सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से झमाझम बारिश के कारण जल जमाव के हालात बनने से लोगों को निचले इलाकों ले रेस्क्यू किया गया है
SC की महिला वकील की मिली लाश, नोएडा पुलिस ने पति को घर से दबोचा
रक्षा मंत्री ने भारी बारिश को लेकर जिलाधिकारी से की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विचर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लखनऊ में भारी बारिश से कुछ इलाक़ों में जलभराव की स्थिति पैदा होने पर ज़िलाधिकारी से बात की है. उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों से भी अवगत कराया है. प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और उनके कुशल कामना करता हूं.’
ज्ञानवापी और भारत नाम को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना
झमाझम बारिश के कारण प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बूरे हालात बने हुए है। दरअसल, लखनऊ के कुछ इलाकों की सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। लेकिन, अगले 24 घंटे तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संमभावना जाहिर की है।