Sultanpur : सुल्तानपुर में एक बार फिर ज्वेलर्स से लूट की घटना सामने आई है। बाइक से घर लौट रहे एक ज्वेलर से बदमाशों ने मारपीट कर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। इससे पहले, 28 अगस्त को पांच बदमाशों ने ठठेरी बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में डकैती डाली थी और एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज इलाके के भरथीपुर के पास यह वारदात हुई। ज्वेलर सुरेश चंद्र सोनी अपनी दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह सुदेनापुर-बाबूगंज रोड पर पहुंचे, तभी एक कार ने जानबूझकर उनकी बाइक से टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गए। इसके बाद, चार बदमाशों ने कार से बाहर निकलकर उनका बैग छीन लिया, जिसमें आभूषण थे।
ये भी देखें : इम्पोर्टेड माल वाले बयान पर Arvind ने मांगी माफी, फिर भड़कीं Sahina NC | Dainik Hint |
जब सोनी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटा और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। हमलावर आभूषण लेकर फरार हो गए। बाद में, सोनी ने पुलिस को सूचना दी। सर्किल ऑफिसर (CO) रमेश कुमार ने बताया कि सोनी को इलाज के लिए कूरेभार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा कर पूरे मामले की जानकारी ली।
इससे पहले, 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने ओम ऑर्नामेंट ज्वेलरी शॉप में डाका डाला था। हथियारों के बल पर दुकानदार और कर्मचारियों को बंधक बना कर दो करोड़ रुपये की लूट की गई थी। इस मामले में गैंग के सरगना विपिन सिंह ने सरेंडर किया था, और पुलिस ने मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर कर दिया था। पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।