UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में प्री-मॉनसून की शुरूआत हो चुकी हैं। इसकी वजह से यूपी वालों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। मगर उमस वाली गर्मी ने यूपी वालों को परेशान करना शुरू कर दिया है। प्री-मॉनसून की वजह से आज 28 मई (शुक्रवार) यूपी के कई स्थानों पर सुबह से ही बारिश हो रही है। यूपी में लोग इसी इंतजार में बैठे हैं कि मॉनसून कब आएगा? बता दें कि IMD ने यूपी के लोगों का इंतजार अब खत्म कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मॉनसून ने यूपी में दस्तक दे दिया है और 2-3 दिनों में मॉनसून पूरे यूपी को कवर कर लेगा।
कई जिलों में रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं
IMD की मानें तो, मॉनसून ने यूपी में कल यानी 27 जून को दस्तक दी। यूपी के अंदर मॉनसून पूर्वी भाग से आया है। IMD के मुताबिक, मॉनसून तेजी से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है और 2-3 दिनों में मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा। IMD ने मॉनसून के साथ आने वाली आंधी और वज्रपात को लेकर कई जगहों पर अलर्ट भी जारी किया है। IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं 40-50 किमी की रफ्तार से चलेंगी और साथ में वज्रपात होने की संभावना भी है।
ये भी पढ़ें : कर्नाटक के हावेरी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, 4 घायल
यूपी में मॉनसून ने पूर्वी जिलों में दस्तक दिया हैं। इनमें गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र, संत कबीर नगर, कुशीनगर, वाराणसी, जौनपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर शामिल हैं।
यूपी में इन जिलों में हीट वेव को लेकर किया अलर्ट जारी
IMD ने यूपी में कुछ जिलों में हीट वेव (लू) को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, शाहजहांपुर, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, कन्नौज, कानपुर, कौशांबी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी शामिल हैं।


