राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP By Election : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर लगाए फेस सेविंग के आरोप, जानिए क्या होता है फेस सेविंग

by | Nov 21, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

UP By Election : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दावा किया है कि बीजेपी इन नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने निष्पक्ष और सुचिता से मतदान कराया है। बृजेश पाठक ने सपा को “झूठी पार्टी” करार देते हुए कहा कि हार के डर से सपा निराधार आरोप लगा रही है।

अखिलेश यादव और सपा के आरोप

उपचुनाव के दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “बीजेपी वोट से नहीं, खोट से चुनाव जीतना चाहती है।” अखिलेश ने अधिकारियों पर दबाव बनाने और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने चुनाव आयोग से फोन पर बात कर शिकायतें दर्ज कराईं। सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर हम अपने पर आ गए, तो 70 फीसदी जगहों पर बीजेपी का बस्ता भी नहीं लगेगा।”

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi ने ‘Cash For Vote’ मामले पर दिया तीखा तर्क

ये भी पढ़ें : Aligarh News : यमुना एक्सप्रेसवे पर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, हादसे में 5 की मौत, 15 घायल

चुनाव आयोग की कार्रवाई

अखिलेश यादव की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की।

  • मुजफ्फरनगर में दो सब-इंस्पेक्टर को मतदाताओं के पहचान पत्रों की गलत तरीके से जांच करने के आरोप में निलंबित किया गया।
  • मुरादाबाद में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुरादाबाद के भीकनपुर कुलवाड़ा और मिलक सिरी गांव में मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच के संबंध में शिकायतों के बाद जांच कर यह कदम उठाया गया।

डिप्टी सीएम का पलटवार

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सपा हार (UP By Election) के डर से ऐसे आरोप लगा रही है। उन्होंने सपा के आरोपों को केवल “फेस सेविंग” की कोशिश बताया और जोर दिया कि बीजेपी सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। यूपी उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तब साफ होगा कि राजनीतिक दलों के ये दावे कितने सही साबित होते हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर