UP News : भीम आर्मी के मुखिया और नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात की। आजाद ने कहा कि आजम खान की बिगड़ती सेहत पर राज्य सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
आजम खान की सेहत पर चिंता
चंद्रशेखर ने आजम खान से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद कहा कि सपा नेता की तबीयत ठीक नहीं है। राज्य सरकार को इस पर गौर करना चाहिए। बकरी चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराधों के लिए इतनी बड़ी सजा देना सरकार की दुर्भावना को दर्शाता है।
‘जेल खुशी की जगह नहीं’
चंद्रशेखर ने आजम खान से मुलाकात के बाद कहा कि वे फांसीघर में हैं और मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं। जेल कोई खुशी की जगह नहीं है। वहां व्यवस्थाएं अच्छी नहीं हैं। उन्होंने राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने को गलत ठहराते हुए कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है। ऐसे राजनीतिक अत्याचार की कीमत आने वाली पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी।
ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi ने ‘Cash For Vote’ मामले पर दिया तीखा तर्क
मुलाकात के सियासी मायने
आजम खान और चंद्रशेखर आजाद की यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। अक्सर समाजवादी पार्टी पर यह आरोप लगता है कि कानूनी मुश्किलों के बीच पार्टी ने आजम खान और उनके परिवार से दूरी बना ली है। हालांकि, समय-समय पर सपा और अखिलेश यादव आजम परिवार के साथ खड़े नजर आते हैं। लेकिन इस मुलाकात के बाद अटकलें तेज हैं कि आजम खान और अखिलेश यादव के रिश्तों में खटास हो सकती है। चंद्रशेखर और आजम की यह मुलाकात आने वाले राजनीतिक समीकरणों को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे रही है।