UP News : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत में राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा ही चलेगी, जबकि बाबर और औरंगजेब की परंपरा का कोई स्थान नहीं होगा। संभल मामले पर विपक्ष के विरोध का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि 22 कुओं को किसने पाटा और वहां मूर्तियां कैसे मिल रही हैं। सीएम योगी ने संभल में तुर्क और पठान विवाद का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की बाबर की संतान वाली टिप्पणी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तय करना होगा कि आदर्श आक्रांताओं में देखते हैं या राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा में।
उन्होंने यह भी कहा कि संभल में कई मस्जिदों से अवैध मिनी पावर स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जहां से मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटे गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन का लाइन लॉस 30% से कम है, लेकिन संभल के दीपासराय और मीरासराय मोहल्लों में यह 78% और 82% है। इसे देश के संसाधनों की लूट बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाए तो उसे चोर कहा जाता है, और चोरी पकड़े तो अत्याचार का आरोप लगाया जाता है।
ये भी देखें : AAP ने मौजूदा 20 विधायकों काटे के टिकट, नए चेहरों पर जताया भरोसा, जारी की आखिरी लिस्ट
उन्होंने विपक्ष पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई सामने आने पर बुरा लगता है। योगी ने कहा कि किसी भी त्योहार में परेशानी नहीं होती, लेकिन यदि हिंदू पर्व में कोई बाधा डालेगा तो सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आलोचना में सत्य और न्याय की झलक नहीं है, जो लोकतंत्र को कमजोर करती है।