राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को RSS के शाखा में जाने की दी सलाह

by | Dec 22, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

UP News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान और संसद में हुई कथित धक्का-मुक्की की घटनाओं ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इन मुद्दों पर सभी राजनीतिक दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए नैतिकता और संगठन की अहमियत का पाठ पढ़ाने की कोशिश की।

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सबसे पहले गुरुद्वारे में माथा टेका। यह वही गुरुद्वारा है, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दर्शन किए थे। मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश समय-समय पर आरएसएस को लेकर बयान देते रहते हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर अखिलेश यादव को आरएसएस इतना पसंद है तो उन्हें संघ की शाखाओं में शामिल होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में ASI ने किया कृष्ण कूप का सर्वे, कल्कि विष्णु मंदिर में खुदाई जारी

ये भी देखें : संसद में धक्का-मुक्की पर बोलीं SP MP Dimple Yadav, BJP को दहराया जिम्मेदार

संसद की घटनाओं पर बोलते हुए मौर्य ने राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि उन्हें विरासत में राजनीति मिली है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने संघर्ष के माध्यम से राजनीति हासिल की होती, तो संसद में उनके द्वारा दिखाए गए आचरण को नहीं देखा जाता। मौर्य ने यह भी कहा कि जो नेता संसद में गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं, आने वाले चुनावों के बाद वे संसद में नजर नहीं आएंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इन बयानों ने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को और तेज कर दिया है। खासतौर पर संसद की घटनाओं को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधने और अखिलेश यादव को आरएसएस की शाखा में जाने की सलाह देने वाले उनके बयान ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर