UP News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज थाने के अंतर्गत बहराइच-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह 6:15 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा करीम बेहड़ गुप्ता ढाबा के पास हुआ, जब एक डंपर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग अपनी जान गंवा बैठे, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पांच लोगों की मौत एक गंभीर रूप से घायल
घटना के अनुसार, मटेरा थाने के मटेरा चौराहा निवासी 28 वर्षीय अबरार पुत्र गुलाम हजरत, जो सेना में जवान हैं, अपनी पत्नी 25 वर्षीय रूकैया, पिता 65 वर्षीय गुलाम हजरत, मां 60 वर्षीय फातिमा, और एक माह की बेटी हानिया के साथ लखनऊ दवाई लेने जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार डंपर से टकरा गई। हादसे में अबरार, उनके पिता गुलाम हजरत, मां फातिमा, बेटी हानिया, और कार चालक 22 वर्षीय चांद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रूकैया गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तत्काल कैसरगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना (UP News) की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि डंपर का चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस हादसे ने इलाके में कोहराम मचा दिया है और स्थानीय लोग इसे लेकर शोक जताने के लिए एकत्र हो गए हैं।
एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।
ये भी देखेंं : Manipur CM के इस्तीफे पर Jairam Ramesh ने Amit Shah पर साधा निशाना