UP STF : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई में डिजिटल ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खुद को सीबीआई, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे और उनसे ठगी करते थे। तीनों आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी का खुलासा
एसटीएफ के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कंबोडिया स्थित साइबर ठगी करने वाले एक चीनी गिरोह के जरिए “डिजिटल अरेस्ट” कराता था। इसके बाद, वे लोगों को डराकर उनके बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करवाते थे। गिरोह 7-8 लेयर की चेन बनाकर ठगी को अंजाम देता था।
करोड़ों की ठगी की घटनाएं
गिरोह ने बीते 3-4 महीनों में कई बड़े ठगी के मामले अंजाम दिए हैं। इनमें नोएडा के आईसीआईसीआई बैंक से 8 करोड़ रुपये, जयपुर के केवीवी बैंक से 1.5 करोड़ रुपये, दिल्ली के केनरा बैंक से 1.5 करोड़ रुपये और केरल के यस बैंक खाते से 3 करोड़ रुपये की ठगी शामिल है।
अभियुक्तों से और खुलासों की उम्मीद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्षल, गगन और श्याम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 35 वर्ष के आसपास है। एसटीएफ का दावा है कि पूछताछ में इनसे कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है।