Vande Bharat : नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में ही रुक गई। इटावा जिले के भरथना और साम्हो के बीच ट्रेन अचानक खराब हो गई। इस घटनाक्रम (Vande Bharat) के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22436, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। ट्रेन के खराब होने के बाद एक राहत इंजन 10:24 बजे भरथना पहुंचा और ट्रेन को वहां से भरथना स्टेशन तक लाया गया।
ये भी पढ़ें : Kanpur News : एक महीने के अंदर दूसरी ट्रेन साजिश, पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
ये भी देखें : Breaking News : संतों और VHP ने गृह मंत्री Amit Shah से की मुलाकात | Latest news |
यात्रियों को कानपुर भेजने के लिए अलग-अलग ट्रेनों का इंतजाम किया गया। इसके बाद विशेष गाड़ी का इंतजाम किया गया जो करीब पौने तीन बजे दोपहर कानपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुई। रेलवे ने इस दौरान यात्रियों की खानपान से संबंधित सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए उचित प्रबंध किए।