Waqf Board : माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब (जैनब फातिमा) के खिलाफ 100 करोड़ से ज्यादा कीमत की वक्फ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैनब के भाइयों ने जमीन बेच दी। इस मामले में 18 नवंबर को पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में जैनब फातिमा, सद्दाम, जैद, सिल्वी, नईम, तारिक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की औपचारिक शिकायत वादी माबूद अहमद उर्फ मन्नू ने वक्फ बोर्ड से की है।
100 करोड़ की जमीन की जब्ती और बिक्री
जब्त की गई वक्फ जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है। बताया जाता है कि अशरफ किसी समय बोर्ड की जमीन पर महल बनवा रहा था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। माबूद अहमद ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की है। सितंबर 2020 में माबूद ने वक्फ की जमीन पर कब्जे के खिलाफ प्रयागराज में अधिकारियों से शिकायत की थी। माबूद ने बताया कि मरहूम अतीक अहमद, खालिद अजीम उर्फ अशरफ, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के भाई सद्दाम, जैद, तारिक ने अकबरपुर सल्लाहपुर जीटी रोड से सटी सुन्नी वक्फ बोर्ड नंबर 67 के नाम दर्ज कई बिघा जमीन पर कब्जा कर लिया था।
अब कार्रवाई की तैयारी
कमिश्नर विजय विश्वास पंत के निर्देश के बाद इस मामले की जांच टीम गठित कर दी गई है। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने शिकायतकर्ता माबूद अहमद के आरोपों को सही पाया। माबूद अहमद ने अपने हलफनामे में अधिकारियों से जांच कराने का आदेश भी शामिल किया है। फिलहाल शिकायतकर्ता माबूद अहमद की तहरीर पर पुरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन सातों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।