लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, एक तरफ ओमप्रकाश राजभर सपा को लेकर बयानबाजी करते हुए यादवों के विषय में विवादित बयान देकर चर्चाओं में थे और अब शिवपाल यादव ने भी राजभर को उनके यादव समाज विरोधी बयान के लिए आड़े हाथों लिया है। ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल यादव ने तंज कसा है, शिवपाल यादव ने कहा कि यादव जब पीटने पर आते हैं, तो वे सामने वाले को रोने भी नहीं देते, इसके साथ ही शिवपाल ने इस बात पर जोर दिया कि राजभर को बयान के पीछे के संदर्भ पर प्रकाश डालते हुए उनकी चर्चा को याद करना चाहिए। शिवपाल यादव ने ये टिप्पणी मैनपुरी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए की, शिवपाल यादव का ये बयान एक बार फिर दोनों नेताओ के बीच सियासी हवा को गर्म कर सकता है.. पहले भी उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर एक बयान दिया था, जहां उन्होंने ओम प्रकाश की आलोचना करते हुए दावा किया था कि उनके जैसे नेता चुनाव जीतने के बाद अवसरवादी व्यवहार में संलग्न होते हैं।
ओम प्रकाश राजभर की विवादास्पद टिप्पणी
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यादव समुदाय को लेकर एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है, उन्होंने वाराणसी जिले के चोलापुर के यादव थाना अध्यक्ष (पुलिस प्रमुख) के साथ हुई चर्चा का जिक्र किया। ओमप्रकाश के मुताबिक, स्थानीय लोगों का मानना है कि अहीर समुदाय के लोग दोपहर के बाद ही समझदारी का प्रदर्शन करते हैं। उन्हें 12 बजे के बाद ही बुद्धि आती है..
SBSP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जवाब दिया
एसबीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने अहीर समुदाय के बारे में ओम प्रकाश राजभर के बयान पर ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने उल्लेख किया कि अहीर समुदाय के संदर्भ में बयान की जांच और विश्लेषण किया जा रहा है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एसबीएसपी सभी जातियों और समुदायों का सम्मान करता है।
ओम प्रकाश राजभर का स्पष्टीकरण
जब उनके इस बयान को लेकर हंगामा मचा तो NDA के सहयोगी बन चुके ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान को और स्पष्ट करते हुए कहा कि यह आम कहावत है कि अहीर समाज के लोग दोपहर के बाद समझदार हो जाते हैं, उन्होंने दोहराया कि एसबीएसपी सभी जातियों और समाजों का सम्मान करती है।
“यादव लोग जब पीटते हैं न, तो रोने नहीं देते हैं…”
मैनपुरी पहुँचे शिवपाल यादव से जब ओपी राजभर के विवादित बयान को लेकर पूछा गया सवाल तो मिला तंज भरा जवाब, देखिए।#ShivpalYadav #SamajwadiParty #OPRajbhar #UPPolitics pic.twitter.com/l6mLkoAnjb
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 8, 2023