खबर

क्या यूपी की सियासत में चारु चौधरी की होगी एंट्री? RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया सबकुछ साफ..

by | Oct 17, 2023 | अपना यूपी, राजनीति

उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। ऐसे में आए दिन सियासी गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं देखी जा रही हैं। दरअसल कुछ ही दिनों पहले खबर चली थी कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी भी 2024 के चुनावों में लड़ने की तैयारियों में जुट चुकी हैं लेकिन अब इन सभी चर्चाओं का जवाब खुद रालोद अध्यक्ष ने दिया है।

आपको बता दें की बीते रविवार को यूपी के मेरठ पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली खिलाड़ी किरण बालियान से मिलकर उन्हें उनकी जीत की बधाई दी। इस दौरान, पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उनकी पत्नी भी चुनाव लड़ेंगी, जिसका उत्तर उन्होंने दिया कि “इस बारे में अभी कोई योजना नहीं है।”

मध्य प्रदेश में सपा-कांग्रेस की रार पर क्या बोला जयंत ने

दूसरी और जब पत्रकारों ने मध्य प्रदेश विधानसभा में सपा और कांग्रेस के बीच हुई तनावपूर्ण स्थिति पर सवाल किया, तो जयंत ने बताया कि आप एनडीए के संघटन दलों से पूछें कि क्या वे अपने सहयोगी दुष्यंत चौटाला को राजस्थान में सीट देने का विचार कर रहे हैं। हर राजनीतिक दल की अपनी अलग लड़ाई होती है, वे अपने स्वयं के हितों की रक्षा करते हैं, लेकिन एक ऐसे देश में जैसे भारत, जिसमें कई दल हैं, वे कम से कम राष्ट्र और देश के मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण रखते हैं।

बताते चलें की जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी के बारे में इस प्रकार की चर्चाएं तेज थीं कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीति में शामिल होने की योजना बना रखी है। ओर तो और यह माना जा रहा है कि वह ब्रज क्षेत्र की सीट से चुनाव लड़ सकती हैं और उन्हें मथुरा, फतेहपुर सीकरी और हाथरस में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने का आदान-प्रदान हो सकता है। हालांकि अब जयंत के इस बयान के बाद, इस सारी चर्चा पर रोक लग चुकी है।

आखिर कौन हैं चारु चौधरी

बता दें की चारू और जयंत चौधरी ने साल 2003 में शादी की थी और चारू चौधरी फैशन डिजाइनर हैं. चारू ने अपनी उच्च शिक्षा जेपीडीसी दिल्ली से प्राप्त की है और उन्होंने जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका से भी पढ़ाई की है.इसके साथ ही चारू की शेयर मार्केट में भी काफी दिलचस्पी रहती है।

यह भी पढ़ें :-https://dainikhint.in/top-news/world-cup-2023-today-is-the-clash-between-south-africa-and-netherlands-2/4048/

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर