उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। आज कल रील बनाना लोगों पर भारी पड़ रहा है। वहीं इटावा के एक युवक को गाड़ी की बोनट पर बैठकर रील बनाना भारी पड़ गया। युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गई। वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया और ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी है।
वीडियो हुआ वायरल
युवक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय वह स्कॉर्पियो कार की बोनट पर बैठ कर वीडियो बना रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के अंदर बैठा शख्स गाड़ी को इधर से उधर घुमा रहा है। जबकि युवक गाड़ी के बोनट पर बैठा है और वहां मौजूद तीसरा शख्स युवक की वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। युवक ने वीडियो रिकॉर्ड करवाने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
15500 रुपए का भरना पड़ा जुर्माना
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया। वीडियो देखने के बाद पुलिस की टीम युवक की जांच में जुट गई और कुछ ही समय में युवक का पता निकाल लिया। इटावा पुलिस की सोशल मीडिया सेल टीम ने युवक की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी का 15500 रुपए का चालान काट दिया। ट्रैफिक पुलिस ने युवक से ऐसा दुबारा न करने की चेतावनी भी दी।
सीनियर पुलिस ने किया अपील
बता दें कि सीनियर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है और कहा है कि बाइक्स चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और बच्चों को बाइक्स से स्टंट न करने दें।साथ ही गाड़ी चलती समय स्टंट न करें।