Atishi Marlena : दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। आपको बता दें कि उनका कहना है कि ईडी हमें चुप करने के लिए छापेमारी कर रही है। वही छापेमारी के दौरान ईडी को अभी तक एक रूपये भी नहीं मिले है।
ये भी देखें : Basti Accident: बस्ती जिले में Highway पर परसा हज्जाम के पास भीषण सड़क हादसा
मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ईडी की आप नेताओं एवं आप से हुए जुड़े लोगों के खिलाफ रेड चल रही है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के पीए, सांसद एनडी गुप्ता एवं अन्य के आवास पर छापेमारी की जा रही है। भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस मेर उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को शराब घोटाला मामले के नाम पर पिछले 2 सालों से धमकी दी जा रही है। कुछ लोगों को समन जारी किये जा रहे है, कुछ लोगों के घरों पर रेड मारी जा रही है वही कुछ को हिरासत में लिया गया हैं। परन्तु ईडी की टीम को अभी रुपया तक नहीं मिला है। ईडी को आने वाले दो सालों में भी कुछ नहीं मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि ईडी से कोर्ट ने कहा है कि सबूत पेश करें।


