खबर

कांग्रेस ने जारी की मिजोरम विधानसभा चुनाव की लिस्ट, जानिए कहां से किसे मिला टिकट

by | Oct 16, 2023 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

कांग्रेस ने मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज (सोमवार) 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक़, कांग्रेस ने आइजवाल पूर्व-I निर्वाचन क्षेत्र से लालसांगलुरा राल्ते को मैदान में उतारा है, बता दें, राल्ते वर्तमान में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री है. उम्मीदवारों की ये लिस्ट ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मिजोरम पहुंचे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पार्टी के प्रदेश इकाई अध्यक्ष ललसावता का नाम शामिल है, जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है, बता दें, आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

40 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग

जानकारी के अनुसार, मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग की जाएगी और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे. आपको बता दें, मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है और पूर्वोत्तर के इस राज्य में ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ अभी सत्ता में है. बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थी, जिसमें जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ सीटें मिली थी और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं.

राहुल गाँधी मिजोरम में पदयात्रा करेंगे

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (सोमवार) पूर्वोत्तर राज्य में पहुंचे हैं और यहां पर वो जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस को चुनाव में मूमेंटम दिलाने कि कोशिश में हैं. जानकारी के मुताबिक़, मिजोरम कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली के अनुसार, राहुल गांधी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर आइजोल पहुंचे और चनमारी चौराहे से राजभवन तक लग-भग 4 से 5 km की पदयात्रा करने वाले हैं.

जनता को संबोधित कर पार्टी का विजन बतायेंगे

जानकारी के अनुसार, राहुल गाँधी राज्यपाल के आवास के पास रैली भी करने वाले हैं और वहां जनता को संबोधित कर पार्टी का विजन भी बताने वाले हैं. शाम के समय राहुल गांधी छात्रों से भी मिलेंगे और पार्टी नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम निर्धारित है. राहुल गाँधी शाम में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और साथ ही राज्य के दक्षिणी भाग में लुंगलेई शहर का भी दौरा करेंगे, और वहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर हमला, कहा- अखिलेश यादव राजघराने से आते हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूँ

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर