खबर

Weather Update: देशभर में आज बारिश का अलर्ट, जाने किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम

by | Oct 16, 2023 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

देशभर में अब मौसम करवट लेने वाला है, आपको बता दें, जहां पिछले दिनों चिलचिलाती धुप और गर्मी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अब मौसम को लेकर राहत मिलने वाली है, मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान लगाया गया है, जानकारी के अनुसार, केरल और तमिलनाडु में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में आज और कल बारिश का अनुमान

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से सुबह-सुबह ठंड का एहसास होने लगा है, लेकिन दिन में चिलचिलाती धूप से गर्मी का भी सामना करना पड़ता है. आपको बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत एनसीआर में आज और कल (सोमवार, मंगलवार) बारिश का अनुमान लगाया गया है, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आंका गया है.

आज कई राज्यों में होगी बारिश

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के मुताबिक आज (सोमवार,16 अक्टूबर) को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश होने का अनुमान लगया गया है, इसके अलावा कई राज्यों में तूफान और बिजली कड़कने की भी आशंका है, वहीं यूपी और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है.

ऊंचाई वाले इलाकों में भी जमकर बर्फबारी

जानकारी के अनुआर, मौसम विभाग द्वारा अनुमान जताया गया था कि, यमुनोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में भी जमकर बर्फबारी होगी, जिसके बाद यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों समेत सप्त ऋषिकुंड में रविवार दोपहर तक जमकर बर्फबारी हुई थी. अब दक्षिण के राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें, केरल और तमिलनाडु में पहले से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अब अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कड़कने और तूफान आने की भी आशंका है.

यह भी पढ़ें : Congress Candidates List: तीन राज्यों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों पर लगाई मुहर, देखें किस राज्य में किसको मिला टिकट..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर