Bigg Boss OTT 3 : करीब ढ़ाई महीने से चलने वाला रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। फिनाले को लेकर फैंस बहुत ज्यादा इक्साइटिड है साथ ही सब अपने पसंद के कॉनटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे है। पिछले एपिसोड में कटारिया और अरमान मलिक को शो से बाहर किया गया और इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 3 को टॉप 5 फाइनल मिले। बता दें कि ग्रैंड फिनाले से पहले शो में कुछ खास होगा सारे कॉनटेस्टेंट अपनी बिग बॉस की जर्नी बताएंगे।
2 अगस्त को होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले
2 अगस्त 2024 को बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले होने होगा। फैन्स ग्रैंड फिनाले को JioCinema पर लाइव दिखाया जा सकता हैं। पिछले सीजन के अलग इसे वीकेंड के बजाए शुक्रवार को किया जा रहा है। यह बदलाव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रोग्रामिंग में बदलाव के कारण किया गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के प्राइज मनी 25 लाख रुपए बताए जा रहे है। बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए फाइनलिस्ट साई केतन राव, रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल और कृतिका मलिक हैं।
अनिल कपूर अपनी होस्टिंग से फैन्स का फिर से जीता दिल
पूरे बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अनिल कपूर अपनी होस्टिंग से फैन्स को काफी इम्प्रेस किया। उन्होंने अपने स्वैग के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 शो के ग्रैंड फिनाले को होस्ट करेंगे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 1 को करन जौहर ने होस्ट किया था। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था। बताया जा रहा है कि सीजन 3 भी सलमान को ही होस्ट करना था, लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें यह शो को छोड़ना पड़ा।