COVID-19 JN.1 Variant: भारत देश में 24 दिसंबर 2023 को कोरोना के 656 नए केस सामने आए हैं. जिसमें एक्टिव केस बढ़कर 3742 हो गए हैं. वहीं केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के केस देखने को मिले हैं. जो बढ़कर 128 हो चुके हैं. बता दें कि राज्य में कोरोना के केस बढ़कर 3000 हो गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के 50 मामले सामने आये हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. करीब 5 केस में से 1 केस नए वैरिएंट JN.1 का देखने को मिला है. वैरिएंट JN.1 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने महाराष्ट्र में अलर्ट जारी दिया है. और तो और सरकार ने ‘स्वास्थ्य अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये हैं. WHO की तरफ से कोरोना के संक्रमित देशों को सर्विलांस बढ़ाने की सलाह दी गई है.
बढ़ते कोरोना की मुख्य वजह
बता दें कि इससे पहले 23 दिसंबर 2023 को कोरोना के लगभग 752 केस सामने आये थे. यह केस 21 मई के बाद से तेजी से बढ़ने लगे. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के पीछे JN.1 वैरिएंट को माना जा रहा है. JN.1 वैरिएंट का सबसे पहले मामला केरल में देखने को मिला था. बढ़ते JN.1 वैरिएंट के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सैंपल को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के निर्देश जारी किये हैं.
कोरोना के नए केस…
1.बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में कोराना के 50 और नए केस मिले जिनमें से 9 में JN.1 वैरिएंट (COVID-19) की पुष्टि की गई है. कुल मिलाकर राज्य में अब 81,72,135 मामले सामने आ चुके हैं.
- सबसे अधिक JN.1 वैरिएंट के मामले ठाणे में 5, पुणे में 2 और अकोला, सिंधुदुर्ग और पुणे ग्रामीण में 1- 1 केस पाया गया है. इसके साथ ही बता दें कि JN.1 वैरिएंट (COVID-19) के पाये गए यह सभी मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
- केरल में पीछले 24 घंटे में कोरोना के 1 मरीज की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में महामारी के चलते 72063 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
WHO ने दी अहम जानकारी…
WHO के मुताबिक दुनियाभर में पीछले चार हफ्तों में कोरोना के करीब 52% मामले बढ़े हैं. वहीं पीछले 28 दिनों में कोरोना के 8.5 लाख नये मामले सामने आये हैं और 3 हजार लोगों की जान चली गई है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 118000 है. जबकि 1600 मरीज आईसीयू ( ICU) में हैं.


