BB OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ कदम के ही दूरी पर है और इसी वजह से घर में कई सारे टास्क हो रहे है। फिनाले से कुछ दिन पहले घर का आखिरी टास्क कम्प्लीट हुआ। वही कन्टेस्टन्ट एक-दूसरे पर जमकर बेइज्जती और मजाक उड़ाईं। रणवीर और कृतिका से लेकर सना और लवकेश ने इस टास्क में परफॉर्म किया और मजेदार बनाया। बता दें कि वही दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी घर में आए और उनके आने से इस गेम में नया ट्विस्ट आया।
ये भी देखें : UP Crime News : घुसपैठियों का सुरक्षित ठिकाना बना ये जिला | Breaking News | Up News |
आज के एपिसोड की शुरूआत ही झगड़ें से हुई और यह झगड़ें कम होने के बजाय बढ़ती ही चली गई। उसके बाद सना और रणवीर के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। सना और रणवीर ने अपनी-अपनी पुरानी बातें गिनाईं जो घरवाले बैठकर सुन रहे थे। बाद में घरवाले आपस में बात कर रहे हैं कि उन्हें नींद बहुत आ रही है। नींद को लेकर काफी देर तक घर में चर्चा हुई।
आखिरी नॉमिनेशन टास्क
उसके बाद नॉमिनेशन टास्क की बारी आई। इसमें दो टीम थीं। एक टीम में रणवीर, नेजी और कृतिका थे तो दूसरी टीम में सना, साई केतन और लवकेश थे। दोनों टीम्स में से एक को खड़े रह कर मुस्कुराते रहना था। किसी एक सदस्य को वहां खड़े रहना था और विरोधी टीम को उसके चेहरे से मुस्कुराहट हटानी थी। इसमें जो ज्यादा देर तक मुस्कुराने वाली टीम विनर बनती और वो सारे फिनाले में चले जाते।
ये कन्टेस्टन्ट होगे घर से बेघर
यह टास्क खत्म होने के बाद जब बिग बॉस ने अरमान से सवाल किया कौन सी टीम ने टास्क जीता है, इस पर अरमान ने टीम B को जिता दिया और फिर अनाउंस हुआ कि टीम B फिनाले वीक में जाती है और टीम A नॉमिनेट हो गई, जिसमें साई केतन, सना, लवकेश और अरमान मलिक थे।