राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 8, एक की हालत गंभीर

by | Sep 16, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में शुकवार को तब बड़ा हादसा हुआ था जब बिल्डिंग की एक लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण नीचे गिर गई,

ग्उरेटर नोएडा: त्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हाल ही में जो लिफ्ट गिरने का दर्दनाक हादसा हुआ उससे पूरा प्रदेश हिल गया, हर तरफ मौके पर अफरा तफरी का माहौल था, चीख पुकार मची हुई थी, लोग अपनों की तलाश में लिफ्ट के साथ गिरे मलबे को हटा रहे थे, इस हादसे में कई लोग घायल हुए, और मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी. इसी घटना में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल, लिफ्ट हादसे में घायल लोगों में चार और लोग जिंदगी की जंग हार गए हैं. अब मरने वालों का आंकड़ा 8 हो चुका है, इसके आलावा इसी हादसे में एक और घायल कैफ का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी भी हालत गंभीर है.

निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में हुआ था हादसा 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में शुकवार को तब बड़ा हादसा हुआ था जब बिल्डिंग की एक लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण नीचे गिर गई, लिफ्ट में उस समय दुर्भाग्यवश कई लोग चढ़े हुए थे, मौके पर घायलों में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि हादसे में पांच अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. शनिवार सुबह बुरी तरह से घायल पांच लोगों में से 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. इन लोगों का नंबर भी मरने वालों में जुड़ गया और इस हादसे में कुल मरने वालों की संख्या 8 हो गई.

ये भी पढ़ें.. 

Lucknow: 69 लाख खर्च करके लखनऊ रेलवे मंडल ने पकड़े 168 चूहे, रेलवे अधिकारियों की करतूत सुन माथा पीट लेंगे आप

UP Politics: घोसी में जीत बागेश्वर में हार से उत्तर प्रदेश में छिड़ी सियासी तकरार, सपा-कांग्रेस के बीच तेज हुई जुबानी जंग!

हादसे के वक्त इतने लोग थे सवार 

जब लिफ्ट में ये हादसा हुआ उस समय इसमें कुल 9 लोग सवार थे, हादसा कितना भीषण रहा होगा इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि 9 में से 8 लोगों की मौत हो गई है. ये कोई छोटा मोटा हादसा नहीं कहा जा सकता है. अभी तक मरने वालों और घायलों की जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक, इस हादसे में इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल और अरबाज अली की मौत हो गई है, जबकि सैफ अभी घायल है, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर