पाकिस्तानी अदाकारा महिरा खान इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं, जहाँ देखो उनकी ही चर्चा हो रही हैं, अक्सर अपने हुस्न के जलवे दिखाकर अपने फेंस का दिल जीतने वाली माहिरा खान ने अपने चाहने वालों को एक बड़ी खुशखबरी दी है, जी हां, उन्होंने सलीम करीम नाम के फेमस पाकिस्तानी व्यापारी से शादी की है, ये माहिरा खान का दूसरा निकाह है, इससे पहले उन्होंने अली अस्करी से निकाह किया था, लेकिन उन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका, और आखिरकार दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.
हमसफर’ जैसे टीवी शो में भी काम किया
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ‘हमसफर’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है जो पाकिस्तान सहित दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुए हैं, लेकिन उनका जलवा सिर्फ छोटे परदे तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसके अलावा वो बॉलीवुड में किंग खान के साथ रईस में भी दिखाई दी थी, इसको लेकर उन्होंने मीडिया में आकर कहा था कि जब उनके पास रईस की कास्टिंग के लिए कॉल पहुंचा था तो उनको अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ था..
ये भी पढ़ें..
देवरिया हत्याकांड को लेकर सीएम योगी का आक्रोश, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
गुपचुप तरीके से हुई मैरिज सेरेमनी
महिरा खान ने रविवार, 1 अक्टूबर को एक बेहद ही गुपचुप तरीके से मैरिज सेरेमनी में अपने करीबी दोस्त और बिजनेसमैन सलीम करीम से निकाह कर लिया है.. एक स्टार्टअप से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उनके दोस्त और अब शौहर सलीम और माहिरा दोनों को अक्सर कई इवेंट्स और दोस्तों के साथ तस्वीरों में एक साथ देखा जाता था, अलग-अलग रिपोर्टों के मुताबिक सलीम ना केवल कराची बेस्ड स्टार्टअप सिम्पैसा के सीईओ हैं बल्कि एक पेशेवर डीजे के तौर पर भी नजर आते हैं..
अब सोशल मीडिया पर महिरा खान की शादी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं, जानकारी के मुताबिक माहिरा खान के पहले से बच्चे भी हैं.. हालांकि महिरा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं इसी के चलते उनके चाहने वाले उनके हर पल की अपडेट चाहते हैं..