कानपुर में सोमवार को यानि कि आज गांधी जयंती के मौके पर बंदर का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, कानपूर के पुलिस ऑफिस में एक बंदर ने अपना कमाल का करतब दिखाया है. बता दें, कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर पुलिस वाले की गाड़ी से दारू की बोतल निकाल कर उसे खोलते हुए नज़र आ रहा है.
गांधी जयंती पर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होती है. लेकिन पुलिस ऑफिस में पुलिसकर्मी किसी न किसी काम से आते जाते रहते हैं. बता दें, सोमवार 2 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आए, पुलिस वालों की बाइक खड़ी थी, तभी बंदरों ने बाइक पर चढ़कर उसमें लगे बैग को खोलना शुरू कर दिया. बैग के अन्दर से बंदर ने दारू की बोतल निकाल कर, उसे खोलने का प्रयास करने लगा. बता दें, यह देखकर आस-पास खड़े लोगों की हंसी छूट गई और वह वीडियो बनाने लगे.
बंदर ने खोल दी पुलिस की पोल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, बंदर दारू की एक बोतल को खोलने की कोशिश कर रहा है और जब वह बोतल नहीं खुली तो बैग से एक दूसरी दारू की बोतल निकाल लेता है. बंदर पहले उसका कवर फाड़ता है और फिर उसे चखने का प्रयास करता है. आपको बता दें, गांधी जयंती को ड्राई डे होता है और ऐसे में पुलिस वाले के बाइक से शराब की बोतल निकलना, अपने आप में सवाल खड़े करता है.
एक घंटे तक चला ड्रामा
अपने करतब से बंदरों ने पुलिस वालों की पोल खोल रहे थे. तभी पास खड़े पुलिस कर्मियों ने बंदरों को भगाने लगा. खतरे को भांपते हुए बंदर शराब की बोतल वहीं जमीन पर फेंक कर भाग गया. क़रीब 1 घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. बता दें, गांधी जंयती की छुट्टी होने की वजह से कोई भी अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं था. लेकिन पूछने सवाल पूछने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच करने की बात कही है.
यह भी देखें : माहिरा खान ने अपने दोस्त बिजनेसमेन सलीम करीम से रचाया निकाह, जानिए कौन हैं उनके शौहर?