राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

IAS अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा, जानिए किस कारण से हुए थे निलंबित..

by | Oct 4, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश के IAS अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, बता दें, अभिषेक फरवरी महीने से ही निलबिंत चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक़, अभिषेक सिंह साल 2009 की IAS ‘दुर्गा शक्ति नागपाल’ के पति हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं. बता दें अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के यूपी कैडर के IAS अफसर थे और फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें बिना बताए लंबे समय से गायब रहने के मामले में निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुजरात चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के कारण अभिषेक चर्चाओं में आए थे. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगी थी और इसी दौरान उन्होंने सरकारी कार के आगे एक फोटो खिंचवाकर डाली थी, जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. विधानसभा चुनाव में उनके आचरण को चुनाव आयोग ने ठीक नहीं माना था, नतीजन नवंबर 2022 में ऑब्जर्वर ड्यूटी से उन्हें हटा दिया गया था.

नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया था

IAS अभिषेक सिंह ने नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया, जिसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें निलंबित करके राजस्व परिषद विभाग में भेज दिया था. बता दें, अभिषेक साल 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली भेजे गए थे. दिल्ली में उनकी कार्य अवधि दो साल और बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद वो मेडिकल लीव पर चले गए थे. बाद में दिल्ली सरकार ने 19 मार्च 2020 को उन्हें उनके मूल कैडर UP भेज दिया था. जिसके बाद लंबे समय तक उन्होंने UP में जॉइनिंग नहीं की. जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति विभाग ने उनसे उनका पक्ष मांगा था, जिसका उन्होंने कोई भी उत्तर नहीं दिया. बाद में अभिषेक ने 30 जून 2022 को यूपी में जॉइनिंग की थी. जानकारी के मुताबिक़, प्रेक्षक पद से अवमुक्त होने के बाद, अभी तक अभिषेक ने नियुक्ति विभाग में अपनी योगदान की आख्या नहीं दी थी, जिसके बाद सरकार ने इसे अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

नौटियाल के गाने में भी काम किया था

जानकारी के अनुसार, दो साल पहले वो बी प्राक के साथ “दिल तोड़ के” गाने में नजर आ चुके हैं. एक साल पहले अभिषेक ने जुबिन नौटियाल के “तुझे भूलना तो चाहा” गाने में भी काम किया था, इसके आलावा नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में भी काम कर चुके हैं, साथ ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “दिल्ली क्राइम” के सीजन-2 में भी काम किया था. IAS अभिषेक सिंह ने हाल ही में जौनपुर में भव्य गणेशोत्सव कार्यक्रम करवाया था, जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समेत यूपी के राज नेताओं को बुलाया गया था.

यह भी देखें : OP राजभर ने बिहार के जातीय सर्वे पर खड़े किए प्रश्न, अखिलेश यादव के पीडीए को लेकर कही ये बात

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर